उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग का शव, पड़ोस के युवक पर लगे गंभीर आरोप - crime news pauri

पालसैंण गांव में नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
नाबालिक लड़की की आत्महत्या

By

Published : Feb 12, 2020, 9:25 PM IST

पौड़ी:पालसैंण गांव में एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ राजस्व पुलिस में नामजद तहरीर दी है. राजस्व पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

बता दें कि पौड़ी के पालसैंण गांव की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की का शव उनके ही पड़ोस में रहने वाले युवक की छत पर संदिग्ध अवस्था में मिला है.

नायब तहसीलदार रामपाल सिंह ने बताया कि ग्राम प्रहरी ने बुधवार को इस मामले की सूचना दी थी. ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस को नाबालिग के शव के बगल में कीटनाशक की खाली शीशी भी मिली है.

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला लग रहा है. नाबालिग की मां ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. राजस्व पुलिस को दी शिकायत में मृतक की मां ने युवक पर उनकी बेटी को जहर खिलाने का आरोप लगाया है. फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details