कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा स्थित दुर्गा मंदिर के पास खोह नदी बहती है, जिसमें आए दिन बाहरी राज्यों से आये पर्यटक खेल-कूद के लिये उतर जाते हैं. पर्यटकों का लगातार नदी में उतरने के कारण ये जगह पर्यटक स्थल में तब्दील हो चुकी है लेकिन ये इलाका जंगल और ऊंची पहाड़ी से घिरा हुआ है, जिसके चलते गुलदार और बोल्डर गिरने का खतरा बना रहता है. इस बाबातपुलिस प्रशासन ने नदी किनारे सूचना बोर्ड लगाने की बात कही है.
वहीं, एएसपी कोटद्वार प्रदीप राय का कहना है कि मामले की जांचकर वहां सूचना बोर्ड लगाया जाएगा. जरूरत पड़ने पर चीता पुलिस को भी तैनात किया जाएगा, जिससे बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को नदी में प्रवेश करने से रोका जा सके.