पौड़ी:उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं. वहीं उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी से भी साइबर ठगी का प्रयास किया गया.
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी से एक नाबालिग युवक (17) ने 20 हजार रुपये की मांग की. साथ ही नाबालिग युवक द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर उनके गानों को 25-30 फर्जी अकाउंट खोलकर उसमें अपलोड कर देने की बात कही गई.
युवक की इन हरकतों से परेशान होकर नरेंद्र सिंह नेगी ने पौड़ी थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई. जब नरेंद्र सिंह नेगी ने युवक की उम्र देखी तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को पत्र लिखकर युवक को माफ करने और उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई ना करने की गुजारिश की.
यह भी पढ़ें-BJP विधायक देशराज कर्णवाल ने फोन पर दी धमकी, ऑडियो वायरल
वहीं युवक ने भी लिखित में माफी मांगते हुए अपनी प्रोफाइल से गाने को हटा दिया है और आने वाले समय में इस तरह की हरकत न करने की बात कही है. नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पूरी घटना को गढ़वाली भाषा में साझा किया है.