श्रीनगर: पौड़ी जनपद अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से गुमखाल की ओर आ रही कार भदलीखाल भेल्डा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. जिससे कार सवार टेलीकॉम कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अस्पताल में सुपरवाइजर को मृत घोषित किया गया. मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह निवासी नजीमाबाद जिला बिजनौर के रूप में हुई है.
हादसे में टेलीकॉम कंपनी के सुपरवाइजर की मौत:प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन रघुवीर सिंह चौधरी ने बताया कि स्कूली बच्चों ने कार गिरने की सूचना भदलीखाल स्थित दुकान में दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के संबंध में गुमखाल चौकी को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया. फिर उसे 108 के माध्यम से दुगड्डा अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने टेलीकॉम कंपनी के सुपरवाइजर को मृत घोषित कर दिया.