श्रीनगरःएक यूट्यूबर युवक को पड़ोसी महिला को धमकाना भारी पड़ गया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक पर महिला को धमकाने, गाली गलौज, अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांच एसआई प्रवीण सिदौला का सौंप दिया गया है. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ला निवासी लीला देवी के पड़ोस में एक यूट्यूबर की किराए की दुकान है. बीते 23 जुलाई को यूट्यूबर किराए के स्नानागार और शौचालय का इस्तेमाल करने के बजाय लीला देवी के शौचालय का यूज करने लगा. आरोप है कि टोकने पर यूट्यूबर युवक ने गाली गलौज करने लगा. साथ ही वो लीला देवी को अपशब्द कहने और धमकाने लगा.
पुलिसकर्मियों से भी उलझा युवकःवहीं, महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच के लिए लीला देवी के घर पहुंची तो यूट्यूबर पुलिसकर्मियों से उलझने लगा. पुलिस ने लीला देवी की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है.
क्या बोली पुलिस? श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पड़ोसी महिला को अपशब्द कहने, गाली-गलौज करने और जान से माने की धमकी की धाराओं में युवक हिमांशु नेगी (Honey Boy) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया गया कि आरोपी युवक यूट्यूबर है.
ये भी पढ़ेंःएक साल तक सोता रहा वन महकमा, यूट्यूबर ने ड्रोन से कर दिए वीडियो शूट