उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Thief gang busted in Pauri: तार चोर ही निकले बंद घरों के ताले तोड़ने वाले शातिर, तीनों आरोपी गिरफ्तार - Theft in Pauri Bangwadi village

Theft in Pauri Bangwadi village पौड़ी पुलिस ने बंद पड़े घरों में चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. मामले में तीम चोरों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Thief gang busted in Pauri
तार चोर ही निकले बंद घरों के ताले तोड़ने वाले शातिर

By

Published : Aug 21, 2023, 7:59 PM IST

पौड़ी: तार चोर ही पौड़ी शहर से सटे बैंग्वाड़ी गांव में बंद घरों के ताले तोड़ने वाला गिरोह निकला. पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरोह में तीन बादमाश शामिल हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बीती 19 अगस्त को पाबौ के चोप्ड़ियूं स्थित पालीटैक्ननिक के समीप चोरों ने बिजली की तारों के 5सौ मीटर के दो बंडलों को चुरा लिया. इस मामले में बुआखाल ऊर्जा निगम के सब स्टेशन अफसर प्रभात कुमार ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. साथ ही बुआखाल के समीप ही वाहनों की नियमित चेकिंग भी शुरू की. जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस पूछताछ में गिरोह ने बताया तार के बंडलों को पाबौ के चोप्डियूं से चोरी किया गया. गिरोह की तालाशी के बाद पुलिस को चोरों से चांदी के 2 छतर और 38 सौ रूपए भी बरामद हुए हैं.

पढे़ं-Tehri Landslide: चंबा पार्किंग में पहाड़ी से गिरा मलबा, दबे कई वाहन, चार लोगों की मौत

गिरोह ने बंद घरों को भी बनाया निशाना:पुलिस ने दावा किया है कि इसी गिरोह ने बीती 18 अगस्त को मुख्यालय पौड़ी से सटे बैंग्वाड़ी गांव के 6 बंद घरों के ताले तोड़े थे. गिरोह में बिजनौर निवासी दानिश (23) पुत्र यूनुस, अरशद (38) पुत्र असरफ व मो. साकिब (20) पुत्र मो. जाकिर शामिल हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details