उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ankita Bhandari murder case: नए वकील अवनीश नेगी ने कहा- आरोपियों को सजा दिला कर रहूंगा - अंकिता भंडारी को न्याय

New lawyer in Ankita Bhandari murder case अंकिता भंडारी हत्याकांड में नियुक्त नए सरकारी वकील अवनीश नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा टूटने नहीं दूंगा. आरोपियों को सजा दिला कर रहूंगा. न्याय पर भरोसा टूटने नहीं दूंगा. अंकिता भंडारी के माता पिता की मांग पर जितेंद्र रावत को हटाकर अवनीश नेगी को सरकारी वकील बनाया गया है.

Ankita Bhandari
अंकिता हत्याकांड

By

Published : Jul 24, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 1:22 PM IST

अंकिता भंडारी केस के नए वकील का वादा

श्रीनगर: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब ADJ कोर्ट कोटद्वार में अंकिता के परिजनों की तरफ से अधिवक्ता अवनीश नेगी पैरवी करेंगे. दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों की मांग पर विशेष जितेंद्र रावत की जगह अब कोर्ट में अवनीश नेगी आरोपियों को सजा दिलाने का काम करेंगे. अवनीश नेगी पूर्व में ADGC पौड़ी रह चुके हैँ.

गुनहगारों को सजा दिला कर रहूंगा: अवनीश नेगी को वकालत का लम्बा अनुभव भी है. इस दौरान अधिवक्ता अवनीश नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंकिता के परिजनों ने मुझ पर भरोसा जताया है. इस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा. मामले की पूरे दृढ़ता से पैरवी करूंगा. प्रदेश की जनता का भरोसा टूटने नहीं दूंगा. गुनहगारों को सजा दिला कर रहूंगा. न्याय पर भरोसा टूटने नहीं दूंगा.

अंकिता भंडारी हत्याकांड को हुए 10 महीने: प्रदेश के वीभत्स हत्याकांडों में शुमार अंकिता भंडारी हत्याकांड को करीब 10 माह का समय हो गया है. मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट कोटद्वार में चल रही है. इसी दौरान बीते एक जून को अंकिता के माता-पिता ने केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की थी. इस पर डीएम पौड़ी ने एसडीएम कोटद्वार को जांच सौंप जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे.

अंकिता के परिजनों ने वकील हटाने की मांग की थी: एसडीएम की रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने शासन को भेजी. लेकिन शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद 6 जुलाई को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने फिर से डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान से सरकारी वकील को हटाने की मांग की थी. पिता वीरेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया था कि अंकिता का केस लड़ रहे सरकार वकील गवाहों के बयानों को तोड़-मरोड़ पेश करने के साथ ही केस को कमजोर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: जेल में दांत दर्द से जूझ रहा पुलकित आर्य, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा जिला अस्पताल

अंकिता के परिजनों के समर्थन में कांग्रेस ने धरना दिया था: गौरतलब है कि बीते 5 और 6 जुलाई को अंकिता के माता- पिता के सरकारी वकील को हटाने की मांग के समर्थन में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पौड़ी में कांग्रेसियों ने धरना दिया था. जिसके बाद देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेसी अंकिता के परिजनों के समर्थन में सड़क पर उतरे थे.

Last Updated : Jul 24, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details