श्रीनगर: देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद आखिरकार दो साल बाद हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि में कक्षाओं का संचालन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में पहले चरण के तहत विवि में पीएचडी स्कोलर के लिए 15 सितंबर से कक्षाओं को संचालन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विवि ने सख्त दिशा निर्देश भी जारी किये हैं. ऐसे में उन्हीं शोधार्थियों को कक्षाओं में प्रदेश मिलेगा जिन्होंने कोविड टीके की दोनों डोज लगवा ली हो, साथ ही दोनों कोविड टीके लगाए जाने का प्रमाण-पत्र दिखाने के बाद ही शोधार्थियों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.
बता दें कि अगर छात्र दूसरे प्रदेश से विवि में आ रहा है, तो उसे राज्य पोर्टल में अपनी एंट्री करवानी अनिवार्य होगी. इस अलावा विवि ने सभी होस्टल इंचार्ज को भी सख्त निर्देश दिये हैं कि वह अपने स्तर पर विवि द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को फोलो करवाए. वहीं, आदेश के अनुसार ही होस्टल में छात्रों को प्रवेश करने दें. ऐसे में एक समय में 15 छात्र-छात्राओं को लैब और लाइब्रेरी में ही एंट्री दी जाएगी. विवि के समस्त कार्यालय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोले जाएंगे.