उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप, पर्षादों ने दफ्तर में लगाया ताला

कोटद्वार नगर निगम के कार्यप्रणाली से नाराज पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम में नगर निगम में तालाबंदी की.

कोटद्वार नगर निगम.

By

Published : May 11, 2019, 2:44 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम की कार्यप्रणाली से नाराज पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम में तालाबंदी की. पार्षदों ने कहा कि परिसीमन के वक्त जोड़े गए 35 ग्राम सभाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इन 35 ग्राम सभाओं में स्ट्रीट लाइट से लेकर कचरा उठाने तक की व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते इलाके में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. वहीं, पार्षदों ने कहा कि अगर नगर निगम यहां काम नहीं करना चाहता तो इन ग्राम सभाओं को मुक्त कर दे.

बता दें कि कोटद्वार नगर निगम के चुनाव हुए 6 महीने हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोटद्वार नगर निगम ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई उचित इंतजाम नहीं किया गया है. नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. जिससे नाराज पार्षदों ने शुक्रवार को कोटद्वार नगर निगम कार्यालय पहुंच नगर आयुक्त मुर्दाबाद और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्यालय में तालाबंदी की. इस दौरान महापौर, नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त नगर निगम से नदारद रहे.

कोटद्वार नगर निगम.

पढ़ें:करोड़ों के घाटे पर वन विकास निगम, अब डिपो पर रहेगी 'तीसरी आंख' की नजर

वहीं, पार्षदों का कहना है कि नगर निगम इन क्षेत्रों में किसी तरह का विकास कार्य नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन 35 ग्राम सभाओं को जोड़कर नगर निगम बनाया गया था. आज उन्हीं ग्राम सभाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. पार्षदों ने कहा कि अगर नगर निगम यहां सफाई व्यवस्था और विकास कार्य नहीं करता तो इन 35 ग्राम सभाओं को नगर निगम से मुक्त कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details