श्रीनगर: शहर में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है. कोविड संक्रमित मरीज को इलाज के लिए 29 अगस्त को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 62 साल के विमल डोभाल 29 अगस्त को बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती हुए थे.
परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार में असमर्थता जताने के बाद एसडीआरएफ ने शव का अंतिम संस्कार किया. श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना के चलते अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1878 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 911 लोग डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. जबकि 2182 लोगों का इलाज बेस अस्पताल में किया गया.