पौड़ी: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्र संघ उद्घाटन समारोह को लेकर विवाद का माहौल बना हुआ है. समारोह की तिथि और अतिथियों को लेकर एबीवीपी और जय हो संगठन की आपस में ठन गई है. जय हो संगठन का आरोप है कि छात्रसंघ में पद होने के बावजूद भी उनसे अतिथियों के नाम और कार्यक्रम की तिथि के बारे में नहीं पूछा जा रहा है. उनका कहना है कि जबतक उनके विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, तबतक वे इस समारोह के विरोध में रहेंगे.
दरअसल, पौड़ी परिसर में जय हो संगठन के पदाधिकारी की सहमति के बिना ही छात्रसंघ उद्घाटन समारोह की तिथि और अतिथियों के नाम के निमंत्रण पत्र छपवा दिए गए हैं. जिसको लेकर जय हो संगठन विरोध में उतर चुका है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामले में एक बार फिर बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि कार्यक्रम की तिथि क्या सुनिश्चित की जाए.