उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को लेकर भिड़े छात्र संगठन, मान मनौव्वल में जुटा कॉलेज प्रशासन - uttarakhand hindi news

पौड़ी परिसर में जय हो संगठन के पदाधिकारी की सहमति के बिना ही छात्रसंघ उद्घाटन समारोह की तिथि और अतिथियों के नाम के निमंत्रण पत्र छपवा दिए गए हैं. जिसके कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन (ABVP) और जय हो संगठन की आपस में ठन गई है.

छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को लेकर HNB में विवाद.

By

Published : Nov 22, 2019, 7:04 PM IST

पौड़ी: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्र संघ उद्घाटन समारोह को लेकर विवाद का माहौल बना हुआ है. समारोह की तिथि और अतिथियों को लेकर एबीवीपी और जय हो संगठन की आपस में ठन गई है. जय हो संगठन का आरोप है कि छात्रसंघ में पद होने के बावजूद भी उनसे अतिथियों के नाम और कार्यक्रम की तिथि के बारे में नहीं पूछा जा रहा है. उनका कहना है कि जबतक उनके विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, तबतक वे इस समारोह के विरोध में रहेंगे.

छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को लेकर भिड़े छात्र संगठन.

दरअसल, पौड़ी परिसर में जय हो संगठन के पदाधिकारी की सहमति के बिना ही छात्रसंघ उद्घाटन समारोह की तिथि और अतिथियों के नाम के निमंत्रण पत्र छपवा दिए गए हैं. जिसको लेकर जय हो संगठन विरोध में उतर चुका है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामले में एक बार फिर बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि कार्यक्रम की तिथि क्या सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें- AIIMS घोटालों की पोल खोलने वाले IFS संजीव चतुर्वेदी बोले- ताकत-पद-सत्ता नहीं डरता किसी से

जय हो संगठन के छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी का कहना है कि पौड़ी परिसर के सचिव होने के बावजूद उनसे पूछे बिना ही समारोह की तिथि का निर्णय ले लिया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर दी गई. उनका कहना है कि विशिष्ट अतिथि को सचिव द्वारा ही बुलाया जाता है.

एनएसयूआई छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. कार्यक्रम रूपरेखा के अनुसार ही कराया जाएगा. वहीं, विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक का कहना है कि दोनों ही छात्रसंघ संगठनों से बात की जाएगी और बैठक में कार्यक्रम को लेकर निर्णय निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details