पौड़ी: रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था को लेकर हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के बैनर तले ठेकेदारों ने लोनिवि, जिला पंचायत, नगर पालिका व आरईएस समेत निर्माण इकाई वाले विभागों में तालेबंदी की. आक्रोशित ठेकेदारों ने सरकार से शीघ्र ही पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई.
जिला मुख्यालय पौड़ी में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठेकेदारों ने सुबह से ही निर्माण इकाई वाले विभागों में तालेबंदी कर वहां जमकर नारेबाजी की. ठेकेदारों ने तालाबंदी करते हुए कहा कि सरकार की पहाड़ विरोधी नीतियों का खामियाजा पहाड़ी ठेकेदारों को भुगतना पड़ रहा है. पूर्व चेतावनी के अनुसार जनपद में जेसीबी बंद कर दी गई हैं.
पढ़ें-पुरानी टिहरी को देखने देहरादून में यहां लगती है भीड़, याद कर छलक उठता है 'दर्द'