श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्रीनगर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल की ताजपोशी होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. श्रीनगर के स्थानीय गोला बाजार में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े.
गणेश गोदियाल के PCC चीफ बनने पर खुशी, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - गणेश गोदियाल बने PCC चीफ
गणेश गोदियाल के पीसीसी चीफ बनने पर श्रीनगर में खुशी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर जश्न मनाया.
गणेश गोदियाल
पढ़ें:PCC चीफ बनने के बाद राहुल गांधी से पहली बार मिले गणेश गोदियाल, भेंट किया पौधा
गोदियाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि गोदियाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओं और युवाओं में जोश है. युवा 2022 के चुनावों में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और पार्टी को बड़ी जीत दिलाएंगे.