उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीहाट नैथाणा के ग्रामीणों को मिला कांग्रेस का साथ, अब रेल मंत्री पीयूष गोयल तक पहुंचेगी आवाज

बीते 27 दिनों से रानीहाट नैथाणा के ग्रामीण रोजगार और रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. अब उन्हें कांग्रेस का समर्थन मिल गया है.

srinagar news
रेलवे प्रभावितों का आंदोलन

By

Published : Feb 5, 2020, 8:34 PM IST

श्रीनगर गढ़वालः कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट नैथाणा में रेलवे प्रभावितों के आंदोलन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है. इससे पहले जहां उतराखंड क्रांति दल ने रेलवे प्रभावितों को अपना समर्थन दिया था. वहीं, अब कांग्रेस भी आंदोलन में स्थानीय लोगों के साथ खड़ी हो गई है. इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने आंदोलनरत ग्रामीणों से मुलाकात कर केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल तक उनकी आवाज को पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि बीते 27 दिनों से रानीहाट नैथाणा के रेलवे प्रभावित ग्रामीण रोजगार और रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. ग्रामीणों की मांग है कि जिन ग्रामीणों की भूमि पर रेलवे विभाग ने भूमि अधिग्रहण की है. उन ग्रामीणों को विभाग रेलवे में हो रहे कार्यों के तहत रोजगार मुहैया कराए.

रेलवे प्रभावितों का आंदोलन जारी.

ये भी पढ़ेंःPNB की निरंजनपुर शाखा में लाखों गबन मामले में शाखा प्रबंधक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सस्पेंड

ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ओर से औने पौने दाम में भूमि अधिग्रहित की है. जिससे वे अब अपनी भूमि में खेती नहीं कर सकते हैं. साथ ही ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट भी गहरा गया है. वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि रानीहाट में बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम श्रीनगर रेलवे स्टेशन से बदल कर रानीहाट नैथाणा रेलवे स्टेशन होना चाहिए. जिससे उनके गांव की भी पहचान बरकरार रह सके.

उधर, इस आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे देवप्रयाग के पूर्व विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. ग्रामीणों को उनका हक मिलना चाहिए. इसके लिए वे दिल्ली जाकर ग्रामीणों की आवाज को रेल मंत्री पीयूष गोयल तक पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details