उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के ध्येय को आगे बढ़ा रहे गणेश गोदियाल, आलू पार्टी का किया आयोजन - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर दौरे पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उत्तराखंड के उत्पादों को प्रमोट करने और आम पार्टी की तर्ज पर गणेश गोदियाल द्वारा श्रीनगर में आलू पार्टी का आयोजन किया गया.

srinagar
srinagar

By

Published : Oct 4, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 1:54 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर दौरे पर है. जहां उन्होंने जनता के बीच जाकर आलू पार्टी का आयोजन किया.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. राजनेता जनता के बीच जाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आम पार्टी की तर्ज पर आलू पार्टी का आयोजन किया. जिसमें पहुंचे स्थानीय लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष ने राठ के क्षेत्र के मशहूर आलू वितरित किए.

हरदा के ध्येय को आगे बढ़ा रहे गणेश गोदियाल.

पढ़ें:पुलिस ग्रेप-पे विवाद: सीएम और डीजीपी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है. उन्होनें कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जैविक उत्पाद स्वरोजगार का एक बेहतर जरिया बन सकते हैं. लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जो प्रवासी कोरोना के दौरान गांव लौटे थे उन्हें सरकार स्वरोजगार उपलब्ध नहीं करा पाई और अब युवा एक बार फिर महानगरों की ओर रूख कर रहे हैं. जो चिंता का विषय है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details