श्रीनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर दौरे पर है. जहां उन्होंने जनता के बीच जाकर आलू पार्टी का आयोजन किया.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. राजनेता जनता के बीच जाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आम पार्टी की तर्ज पर आलू पार्टी का आयोजन किया. जिसमें पहुंचे स्थानीय लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष ने राठ के क्षेत्र के मशहूर आलू वितरित किए.