देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में राजनेताओं ने वादों की झड़ी लगा दी है. हाल में श्रीनगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की थी. वहीं अब कांग्रेस ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में ब्रिटिश काल से कई नगर पालिका हैं, जिन्हें नगर निगम बनाए जाने की जरूरत है. पहले से कई नगर पालिका को नगर निगम बनाने की घोषणाओं की फाइल शासन में अटकी हुई है, जिन पर अभीतक विचार नहीं किया गया. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव से पहले एक और शिगुफा छोड़ दिया.
पढ़ें-CM धामी ने किया मिशन 2022 का आगाज, श्रीनगर को नगर निगम समेत दीं ये सौगात
दरअसल, किसी भी क्षेत्र के विकास में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंयायतों का विशेष योगदान होता है. क्योंकि ये छोटी-छोटी इकाइयां ही क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार करती हैं. प्रदेश सरकार भी समय-समय पर निकायों का विस्तार करती है. पहले भी कई नगर पालिकाओं को नगर निगम बनाया गया है. वहीं कई को बनाने पर विचार चल रहा है. ऐसी ही कई फाइलें शासन स्तर पर ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा कर दी.
घोषणा पर घोषणा: कांग्रेस बीजेपी की घोषणा पर इसीलिए सवाल खड़े कर रही है क्योंकि श्रीनगर को नगर निगम बनाने की कवायद 2019 से चल रही है. 2019 में बीजेपी के तत्कालीन मुख्यमत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्रीनगर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ तीनों को नगर पालिका से नगर निगम बनाने पर विचार किया था. इन तीनों नगर पालिका को नगर निगम बनाने का मकसद शहर के नजदीक वाले गांवों में बेहतर सुविधा पहुंचाना था. अगर ये तीनों नगर निगम बन जाते तो प्रदेश में आज 11 निगम होते.
पढ़ें-उत्तराखंड की नजरें आज नैनीताल हाईकोर्ट पर, चारधाम यात्रा को लेकर है सुनवाई
पूर्व सीएम तीरथ ने भी किया था वादा: त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद जब तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भी श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि श्रीनगर चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. इसीलिए यहां का विकास होना जरूरी है. इसीलिए उन्होंने श्रीनगर को नगर निगम बनाने का वादा किया था. तीरथ सिंह रावत ने तो अधिकारियों को इसके लिए सभी पहलुओं का अध्ययन करने तक के निर्देश दिए थे.
अब वर्तमान सीएम ने फिर किया वादा: बीजेपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणा में तो कोई दम नहीं दिखा, लेकिन अब तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा कब पूरी होती है, इस पर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.