पौड़ी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कविंद्र इष्टवाल ने गुरुवार को पौड़ी पहुंचकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने प्रेस वार्ता में वर्तमान सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में विफल होती दिख रही है.
कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- करेंगे शराब प्लांट का विरोध - त्रिवेंद्र सरकार पर करारा वार
पौड़ी में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कविंद्र इष्टवाल ने त्रिवेंद्र सरकार पर करारा वार किया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में विफल होती नजर आ रही है.
कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश का विकास करने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवप्रयाग में शराब के प्लांट की शुरुआत करने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गृह क्षेत्र सतपुली में भी शराब के प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी है.
उन्होंने सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि एक तरफ पहाड़ी क्षेत्र के युवा बेरोजगारी की महामारी से त्रस्त हैं. वहीं दूसरी ओर जो लोग नशे से ग्रस्त हैं, उनको बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह नए शराब के प्लांट खोले जा रहे हैं.