उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo: पौड़ी में सरकार पर बरसे अजय कुमार लल्लू, G20 समिट का कांग्रेस करेगी विरोध - एसबीआई अडानी के पास गिरवी

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पौड़ी पहुंच गई है. इससे पहले श्रीनगर में यात्रा निकाली गई. जिसमें कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मार्गों से यात्रा निकालकर लोगों को यात्रा का उद्देश बताया. इस मौके पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. आज युवा सड़कों पर है तो सरकार उनके साफ नाइंसाफी कर रही है.

Haath Se Haath Jodo Abhiyan
श्रीनगर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

By

Published : Feb 10, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:47 PM IST

पौड़ी में सरकार पर बरसे अजय कुमार लल्लू

श्रीनगर:प्रदेशभर में कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' निकाल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की यह यात्रा आज पहले श्रीनगर फिर पौड़ी पहुंची. यात्रा की अगुवाई उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया. इस दौरान उन्होंने अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही बीजेपी को जनता विरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि एलआईसी और एसबीआई अडानी के पास गिरवी रख दी है.

हाथ से हाथ जोड़ो के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में जीतने भी पेपर लीक के मामले आए हैं, उनमें बीजेपी के लोगों के ही नाम सामने आ रहे हैं. इसका उदाहरण हाकम सिंह रावत है, जिसकी उपस्थिति बीजेपी के करीबी नेताओं के साथ रही है. उन्होंने कहा कि आज युवा रोजगार की मांग कर रहा है. साथ ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, लेकिन उन्हें इंसाफ दिलाने के बजाय सरकार उन्हें सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पिट रही है. अब जनता भी बीजेपी का असली चेहरा देख चुकी है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर गोदियाल ने सरकार को घेराःवहीं, कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है. उनकी आवाज को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाया जाएगा. कांग्रेस भी सड़कों पर उतर कर लाठीचार्ज का विरोध करेगी. उन्होंने एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर कहा कि अंकिता के परिजनों की मांग थी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए, लेकिन सरकार अपने वादे से भी अब मुकर रही है.

जी 20 समिट के दौरान विरोध जाहिर करेगी कांग्रेसःकांग्रेस आज भी सरकार से मांग करती है कि अंकिता प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इस दौरान कांग्रेस के लोकसभा संयोजक मनीष खंडूड़ी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को जलियांवाला बाग बना दिया है. उस समय तो अंग्रेजों की सरकार थी, लेकिन अब तो जनता की सरकार है, तब भी युवाओं पर लाठियां भांजी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संबंध में जी 20 समिट के दौरान भी अपना विरोध जाहिर करेगी.
ये भी पढ़ेंःछात्रहितों को लेकर गरजे कांग्रेसी, सरकार की शव यात्रा निकालकर किया अंतिम संस्कार

पौड़ी में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागतःश्रीनगर के बाद कांग्रेस की यह यात्रा पौड़ी पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पौड़ी में कांग्रेस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता शहर के छतरीधार में जमा हुए. जहां से प्रभारी अजय कुमार लल्लू और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हुई. यात्रा शहर के लक्ष्मी नारायण मार्ग, बस स्टेशन, धारा रोड, लोअर बाजार होते हुए एजेंसी चौक में समाप्त हुई.

एलआईसी और एसबीआई अडानी के पास गिरवी, सरकार बजा रही चैन की बांसुरीःहाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उत्तराखंड प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था भगवान भरोसे है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और सबसे बड़ी बीमा कंपनी अडानी समूह के पास गिरवी पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि देश को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप कर केंद्र सरकार चैन की बांसुरी बजा रही है. गलत नीतियों के कारण आज देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है. बेरोजगारी और महंगाई पर केंद्र सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है.

जिन मंत्रियों ने नौकरियों को बेचा, उन्हें पद से हटायाः उत्तराखंड के विभिन्न भर्ती घोटालों और देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के मामले में कांग्रेस ने धामी सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है. देहरादून में बेरोजगारों पर लाठी डंडे बरसाने को उन्होंने धामी सरकार की दमन नीति करार दिया. उन्होंने कहा कि युवा रोजगार और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर कोई पाप नहीं कर रहे हैं. सरकार को अपने उन मंत्रियों को पद से हटाना चाहिए, जिन्होंने नौकरियों को बेचा है.
ये भी पढ़ेंःCongress on Lathi Charge: लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस, लगातार 7 दिन करेगी पुलिस मुख्यालय का घेराव

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details