उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2019: कांग्रेस ने नैनीडांडा और थलीसैंण में घोषित किये ब्लॉक प्रमुख के उम्मीदवार - थैलीसैंण और नैनीडांडा ब्लॉक

कांग्रेस ने पौड़ी की नैनीडांडा विकासखंड के लिए ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मनीषा और थलीसैंण ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रीति नौटियाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि नामांकन से पहले तमाम क्षेत्रों से प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

देहरादून

By

Published : Oct 31, 2019, 11:10 PM IST

देहरादून: पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार सक्रिय है. कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने में जुटी हुई है. इसी बीच कांग्रेस ने पौड़ी जनपद के नैनीडांडा विकासखंड के लिए ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मनीषा और थलीसैंण ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रीति नौटियाल को उम्मीदवार घोषित किया है.

उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी को चुनने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही तमाम क्षेत्रों से प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

पढ़ें- पाकिस्तान के कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका, 73 की मौत

धीरेंद्र प्रताप ने बताया प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और अन्य शीर्ष नेता लगातार संपर्क में हैं और नामांकन से पहले ही तमाम क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details