श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित भारत इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Immunologicals and Biologicals Corporation Limited) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और रुद्रप्रयाग के बैजी गांव के निवासी चंद्र बल्लभ बेंजवाल की हालत नाजुक है. ब्लैक फंगस के कारण बेंजवाल की हालत खराब है और वो फिलहाल दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर हैं. पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोडा ने बताया कि उत्तराखंड में वैक्सीन मैन के नाम से पहचाने जाने वाले चंद्र बल्लभ बेंजवाल की पूरी पूंजी इलाज में खत्म हो चुकी है.
डॉ. दरमोडा के मुताबिक बेंजवाल के ब्लैक फंगस की चपेट में आने से बुलंदशहर के भारत इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीबकॉल) में कोवैक्सीन निर्माण प्रोजेक्ट फंसा हुआ है. डॉ. दरमोडा ने दावा किया है कि उनके परिजनों की अपील पर सोशल मीडिया में लगभग 30 लाख रुपए जमा भी किए थे, जो खत्म हो चुके हैं. गौर हो कि अभी हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ही कोवैक्सीन बना रही है. कोविड के प्रकोप के कारण कंपनी मांग के सापेक्ष आपूर्ति नहीं कर पा रही है. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेंट्रल ड्रग्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन को कोवैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
इसके बाद देश में वैक्सीन बनाने का अनुभव रखने वाली तीन कंपनियों का चयन किया गया. इनमें हैफकिन बायो फार्मास्यूटिकल्स मुंबई एनडीडीबी, नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड से जुड़ी कंपनी इम्यूनोलाजिकल लिमिटेड आइआइएल और बुलंदशहर स्थित भारत इम्यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीबकॉल) शामिल हैं.