पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज नैनीडांडा (CM Pushkar Singh Dhami in Nainidanda) के पटोटिया में पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने करीब 90 करोड़ की लागत के 15 योजनाओं का शिलान्यास तथा 2 योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कई विकास योजनाओं की घोषणा भी की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरण एवं 10 स्वयं सहायता समूह को चेक वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने महाविद्यालय स्थित मंदिर परिसर में मत्था भी टेका.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ताड़केश्वर महादेव की इस पावन भूमि को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा यह अमर शहीद जनरल बिपिन रावत की भूमि है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन ,देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा हमने एक जनरल से ज्यादा एक अभिभावक को खोया है, जो उत्तराखंड के विकास हेतु हमेशा आगे रहते थे. उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास जनरल बिपिन रावत के सपनों के अनुसार हो, इस पर हम कार्य करेंगे.
सीएम का नैनीडांडा में जोरदार स्वागत. पढ़ें-अवैध खनन पर जंग: हरक सिंह ने हरदा पर ही खड़े किये सवाल, बोले- जनता से पूछो किसके राज में हुआ 'खेल'
उन्होंने कहा कि बिपिन रावत व्यक्तिगत रूप से मेरा मार्ग दर्शन करते थे. सीएम धामी ने कहा कि मैं एक सैनिक पुत्र होने के नाते उनके साथ मैंने कई योजनाएं बनाई थी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो कम समय में ही 500 से ज्यादा फैसले ले चुका हूं, जिसका सरोकार आप से है और राज्य के विकास से है. आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया है वे क्षेत्र के विकास के लिए कारगर साबित होंगे. यहां की जनता ने अपना 'वकील' विधायक दिलीप रावत को चुना है, जो काफी अच्छा कार्य करते हैं. जनता ने अपना वकील सोच-समझकर चुना है. साथ ही विकास के लिए चिंतित रहते हैं.
नैनीडांडा को 90 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पौड़ी जनपद जिले के धुमाकोट में 90 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. 40.06 लाख रुपये की लागत का विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय (रिखणीखाल) का लोकार्पण किया. साथ ही 21.10 लाख की लागत से विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय (नैनीडांडा) का लोकार्पण कर जनता को सौगात दी. इस दौरान लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत भी मौजूद रहे.
इन योजनाओं का लोकार्पण: मुख्यमंत्री ने विधानसभा लैंसडाउन के अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय रिखणीखाल लागत राशि 40.06 लाख, विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय नैनीडांडा लागत 21.10 लाख की योजना का लोकार्पण तथा केंद्रीय सड़क अवसरंचना के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड रिखणीखाल में स्व. जगमोहन सिंह मोटर मार्ग (एनएच 9) का सुधारीकरण का कार्य लागत 2019.57 लाख, केंद्रीय अवसंरचना के अंतर्गत मरचोला सुरईखेत बैंजरों पोखड़ा सतपुली पौड़ी राजमार्ग 32 के सुधारीकरण कार्य लागत 1194.30 लाख, विकासखंड नैनीडांडा हल्दुखाल मोटर मार्ग के स्थान काली नदी (कांडी) से राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय चमाडा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य ( द्वितीय चरण स्टेज-1) लागत रुपए 64.03 लाख, विकास खंड नैनीडाडा के अंतर्गत राष्ट्रीय मार्ग संख्या 121 स्थित ढाकरीखाल तोक से कसोना विचला होते हुए चौकीखाल तक सड़क का निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज 1 लागत रुपए 34.56 लाख, केंद्रीय अवसंरचना निधि के अंतर्गत घुमाकोट पिपली मोटर मार्ग में डिफेक्ट केटिंग, रिटेनिंग वाल, स्कपर, सुधारीकरण कार्य लागत 197.89 लाख का शिलान्यास किया.
इसके साथ ही सीएम ने रिखणीखाल में रेवा रिखणीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत रुपए 2791.98 लाख, चेवाड़ा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत 910.50 लाख, नैनीडांडा की आदलीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत रुपए 814.26 लाख, रिखणीखाल क कोटरीसैंण पेयजल योजना लागत रुपए 132.21 लाख, जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर का प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 91.66 लाख, जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज सिद्धपुर का 3 कक्ष-कक्षा निर्माण 42.18 लाख, रिखणीखाल के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज सिद्धखाल का भवन निर्माण लागत 180.38 लाख, विकासखण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बड़खेत का 04 कक्ष-कक्षा निर्माण लागत 77.94 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट में सभागार का निर्माण कार्य लागत रुपए 196.86 लाख एवं विकास खंड रिखणीखाल मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत रूपए 97.31 लाख का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोटा पिंजोली मोटर मार्ग का डामरीकरण, पाणीसैण मोटर मार्ग व डामरीकरण, जडाऊखांद से मजेडा बैंड मोटर मार्ग का डामरीकरण, खाल्यूंडांडा से अपोला सड़क का डामरीकरण, नैनीडांडा मिनी स्टेडियम का विस्तारीकरण, पर्यटन आवास गृह नैनीडांडा, महेली से थवाडा सड़क निर्माण, द्वारीभोंन सड़क का डामरीकरण, डोलियाखाल स्यालखम्भ-चमाड़ा मोटर मार्ग विस्तारीकरण, हल्दुखाल कमन्दा मोटर मार्ग का डामरीकरण, 3 एएनएम सेंटर सारी जयहरीखाल ब्लॉक, बिरखेत चैवाड़ा नैनीडांडा ब्लॉक, तोलियों डांडा रिखणीखाल ब्लॉक आदि की घोषणा की.