देहरादून/कालाढूंगी/पौड़ी: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत (Bharat Ratna Pandit Govind Ballabh Pant) की 135वी जयंती पर आज देशभर के साथ-साथ देहरादून में भी समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम धामी ने सरकार के कार्यों में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के संदेश (Messages of Pandit Govind Ballabh Pant) का समावेश होने की बात कही.
मुख्यमंत्री धामी ने भी गोविंद बल्लभ पंत को याद किया. सीएम ने कहा पंत वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे. धामी ने उनकी वकालत, लेखन और संघर्षों पर भी प्रकाश डाला. सीएम ने कहा पंडित गोविंद बल्लभ पंत को उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वे देश के चौथे गृह मंत्री भी रहे. यही नहीं उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर भी उन्होंने बेहतर काम किया. उन्होंने कार्यक्रम में छात्रों को पंडित जीबी पंत की जीवन शैली (Lifestyle of Pandit GB Pant) और संदेश के बारे में बताया.
पुष्कर धामी ने कहा पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने भूमि धरी कानून को आगे बढ़ाने का काम किया है. यही नहीं हिंदी भाषा को भी उन्होंने आगे बढ़ाया. एक नाटक कर्मी के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वह भी उत्तराखंड में भी पंडित जीबी पंत के सपनों के आधार पर काम करेंगे.