श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि(Hemwanti Nandan Garhwal University ) में परीक्षा नियंत्रक मामला अब कोर्ट(Exam Controller case reached High Court) चला गया है. विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो अरुण रावत (Former of Exam Controller Prof Arun Rawat) अपनी छुट्टी को कैंसिल करने को गलत बताते हुए नैनीताल हाइकोर्ट चले गए हैं. इसके साथ साथ वे अपने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पूर्व की भांति बैठ रहे हैं. इस मामले में गढ़वाल विवि अब कार्रवाई की तैयारी करने जा रहा है. उन्हें विवि ने पूर्व में आदेश जारी करते हुए बीजीआर कैंपस पौड़ी अपने भौतिक विभाग में जाने के आदेश जारी किये थे.
हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने इस पूरे मामले में कहा उनकी छुट्टियों को क्यों कैंसिल किया गया, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं दी गई. जबकि विवि कह रहा है कि 20 अक्टूबर को हुई बैठक में उन्हें उनके मूल पद पर जाने के आदेश पर निर्णय लिया गया. इसी बैठक के बिन्दुवार मिनट्स में इस बात का कोई लेखा जोखा नहीं लिखा, जिसके कारण उन्हें परीक्षा नियंत्रक पद से हटाया गया. इसलिये वे अपने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बैठ रहे हैं.