उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Forest Fire: पौड़ी में जंगल धधकने शुरू, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Pauri forest fire

पौड़ी में अभी से जंगल धधकने शुरू हो गये हैं. पौड़ी के जंगलों में आग लगाने के मामले में राजस्व पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जंगलों में लगने वाली आग को लेकर डीएम ने भी सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं.

forest fire
पौड़ी में जंगल धधकने शुरू

By

Published : Mar 5, 2023, 10:30 PM IST

पौड़ी: सर्दियों में बारिश कम होने के चलते जंगलों में नमी ना के बराबर है. जिसके कारण फरवरी और मार्च के महीने से ही जंगलों में आग की घटनाओं ने दस्तक दे दी थी. वहीं जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर वन विभाग और राजस्व पुलिस के लिए अभी से ही परेशानी का सबब बन चुकी है.

पौड़ी तहसील के अंतर्गत थापली गांव के सोदलयूं तोक की वन भूमि पर आग लगने की घटना सामने आयी है. जिस पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही डीएम ने जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बरतने के निर्देश के दिए हैं. कफोलस्यूं-2 के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल के अनुसार थापली के सोदलयूं तोक की वन भूमि पर आग लगने की सूचना मिली थी. बताया गया आग लगने की घटना से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है. बताया गया वनाग्नि की यह घटना मानव जनित है.

पढ़ें-Junior Assistant Exam को लेकर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, UKPSC ने आरोपों का किया खंडन

अभी मौसम में इतनी तपिश नहीं हुई कि वनाग्नि जैसी घटनाएं शुरू हों. लिहाजा राजस्व पुलिस ने इरादतन जंगल में आग लगाने एवं बहुमूल्य वन संपदा नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. इससे पूर्व भी कुछ दिनों पूर्व राजस्व पुलिस ने पट्टी बाली कडांरस्यूं-2 के ग्राम ढोरखोली के समीप के वन में आग लगाने की घटना पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

पढ़ें-UKPSC की कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, माहरा ने प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का लगाया आरोप

मामले में डीएम डॉ आशीष चौहान ने वन विभाग को वनाग्नि के लिए अभी से चौकसी बरतने के निर्देश जारी किये हैं. डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है. बीडीओ अपने अपने क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी उपाय करें. साथ ही लोगों को वनों को आग से नुकसान न पहुंचाने को लेकर भी जनजागरूकता अभियान चलाएं. डीएम ने कहा जिले के सभी न्याय पंचायतों में भी विभिन्न रेखीय विभागों के वरिष्ठ कार्मिकों को नोडल अधिकारी बनाया गया. ये नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के साथ ही जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही आग लगने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details