उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से पौड़ी जा रही कार खाई में गिरी, शादी समारोह में आ रहे तीन लोग घायल - पौड़ी कार खाई में गिरी

Car Accident in Pauri दिल्ली से पौड़ी आ रही एक कार गुमखाल के पास खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

Pauri Car Accident
गुमखाल कार एक्सीडेंट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 3:22 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां गुमखाल के पास एक कार खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार 3 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. वहीं अब सभी घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल के पास गहड़ मोड़ पर एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना गुमखाल पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल के रवाना हुए. जब जवान मौके पर पहुंचे तो तीन लोग कार समेत खाई में गिरे हुए थे.
ये भी पढ़ें:चीला हादसे में घायल इंटरसेप्टर वाहन चालक अंकुश की एम्स में मौत, मृतकों की संख्या 6 पहुंची

वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने करीब 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद स्ट्रेचर के जरिए घायलों को सड़क तक लाया गया. जहां से घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों लोग दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने गांव जा रहे थे, लेकिन उनकी कार खाई में गिर गई. फिलहाल, अभी घायलों का इलाज चल रहा है.

कार सवार घायलों के नाम
विनोद शर्मा पुत्र शक्तिलाल (उम्र 53 वर्ष), निवासी- सी 28 रामपानी, लोनी, गाजियाबाद (चालक)
दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह (उम्र 50 उम्र), निवासी- तरला ऐडा, पट्टी पपोली, पौड़ी
अवतार सिंह पुत्र कृपाल सिंह रावत (उम्र 42 वर्ष), निवासी- तरला ऐडा, पट्टी पपोली, पौड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details