उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता के बीच जाएंगे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, बांटेंगे 10 हजार राशन किट - Cabinet Minister Harak Singh Rawat

लॉकडाउन की मार गरीबों पर सबसे ज्यादा पड़ी है. ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे और एपीएल कार्ड धारक को 10 हजार राशन किट वितरित करेंगे.

kotdwar
डॉ. हरक सिंह रावत बांटेंगे राशन किट

By

Published : May 8, 2020, 6:03 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में जनता के बीच जाकर उनका हाल-चाल पूछेंगे. इसके अलावा लॉकडाउन में परेशानी झेल रहे एपीएल कार्ड धारकों को 10 हजार राशन किट बाटेंगे. इन किटों को कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों में बांटा जाएगा.

डॉ. हरक सिंह रावत बांटेंगे राशन किट

डॉ. हरक सिंह रावत कोटद्वार विधानसभा में करीब दस हजार खाद्यान्न कीट जरूरतमंदों को वितरित करेंगे. मंत्री ने बताया कि किट में पेस्ट, नहाने के साबुन, कपड़े धोने के साबुन सहित कुल 18 आइटम है. इन किटों को नगर निगम के 40 वार्डों में बांटा जाएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से भी प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ किट बांटी गई है. उन्होंने कहा कि एपीएल कार्ड धारक भी गरीब है, ऐसे लोगों की मदद करनी जरूरी है. उन्होंने पार्षद एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी मदद करें, लेकिन सोशल मिदा में प्रचार-प्रसार ससे बचें.

ये भी पढ़े:Exclusive: खाया पिया कुछ नहीं, बिल आया चार लाख, देखिए अनोखा मामला

मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में बहुत सारे एपीएल कार्ड धारक हैं. सही मायने में वे भी गरीब हैं. बहुत सारे कारण है कि उनका बीपीएल कार्ड और अंत्योदय कार्ड नहीं बन सका. उनको कहीं से भी अभी तक सहायता नहीं मिली है. सरकारी राशन नहीं मिला है. सच में जिन एपीएल कार्ड धारकों को जरूरत है, उन लोगों के लिए मैंने 10 हजार राशन की किट अपनी ओर से बांटने की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details