कोटद्वार: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में जनता के बीच जाकर उनका हाल-चाल पूछेंगे. इसके अलावा लॉकडाउन में परेशानी झेल रहे एपीएल कार्ड धारकों को 10 हजार राशन किट बाटेंगे. इन किटों को कोटद्वार नगर निगम के 40 वार्डों में बांटा जाएगा.
डॉ. हरक सिंह रावत कोटद्वार विधानसभा में करीब दस हजार खाद्यान्न कीट जरूरतमंदों को वितरित करेंगे. मंत्री ने बताया कि किट में पेस्ट, नहाने के साबुन, कपड़े धोने के साबुन सहित कुल 18 आइटम है. इन किटों को नगर निगम के 40 वार्डों में बांटा जाएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से भी प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ किट बांटी गई है. उन्होंने कहा कि एपीएल कार्ड धारक भी गरीब है, ऐसे लोगों की मदद करनी जरूरी है. उन्होंने पार्षद एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी मदद करें, लेकिन सोशल मिदा में प्रचार-प्रसार ससे बचें.