उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर में चार दिवसीय मेले का आगाज, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया उद्घाटन - harak singh rawat inaugurated four-day fair

ये मेला टिहरी राजशाही को निस्तेनाबूत वाले नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत को याद करते हुए आयोजित किया जाता है.

four-day fair started in kirtinagar
चार दिवसीय मेले का वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया उद्घाटन

By

Published : Jan 11, 2020, 6:38 PM IST

पौड़ी:कीर्तिनगर विकासखंड में चार दिवसीय मोलू भरदारी और नागेंद्र सकलानी सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया है. मेले का उद्घाटन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया. इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शहीदों के स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया.

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया उद्घाटन.

इस मेले के उद्घाटन के अवसर पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बच्चों की परेड की सलामी ली और मेले में लगे स्टॉलों निरीक्षण किया. वहीं, मेले के पहले एसएसबी का बैंड यहां दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, ये मेला टिहरी राजशाही को निस्तेनाबूत वाले नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: देश का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मिलती है राहु दोष से मुक्ति, बस करने होते हैं ये उपाय

इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि कीर्तिनगर में जल्द श्रमिकों का पंजीकरण ऑनलाइन होगा. जिसके लिए जल्द यहां पंजीकरण केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कीर्तिनगर में वन विभाग एक आधुनिक सुविधा युक्त गेस्ट हाउस भी बनाने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details