श्रीनगरः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड पाबौ और खिर्सू की बिडोल्स्यों पंपिंग योजना को स्वीकृति दे दी है. यह पंपिंग योजना 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार रुपए की लागत से तैयार होगी. जिससे 129 गांव लाभांवित होंगे. इसका लाभ आस पास के गावों को भी मिलेगा और उनकी प्यास बुझेगी.
उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विकासखंड पाबौ और खिर्सू की बिडोल्स्यों पंपिंग योजना स्वीकृत कराने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर को पानी उपलब्ध कराना है. साथ ही बताया कि 129 गांव की यह पंपिंग योजना ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी. जिसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति करा दी गई है. इस योजना की लागत 45 करोड़ 83 लाख 87 हजार की है. इसके बनने से लोगों के घर-घर तक तो पानी पहुंचाया ही जाएगा, साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा.