पौड़ी: कल्जीखास ब्लॉक के थापली गांव में रहने वाले नेत्रहीन व्यक्ति और उसकी पत्नी ने महिला राजस्व उपनिरीक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराया. वहीं, उपजिलाधिकारी योगेश सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी गई है. साथ ही तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, पीड़ित पक्ष का अपने किसी रिश्तेदार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर उनके रिश्तेदार ने उनके घर के सामने मिट्टी का ढेर बना दिया था. जिसकी शिकायत लेकर वे राजस्व उपनिरीक्षक के पास गए थे. लेकिन मामले की जांच करने के बजाय राजस्व उपनिरीक्षक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके पति और बेटे को जमकर पीटा और बिना कार्रवाई के वापस भेज दिया.
पढ़ें:करोड़ों के घाटे पर वन विकास निगम, अब डिपो पर रहेगी 'तीसरी आंख' की नजर
नेत्रहीन मनोज और उसकी पत्नी ने बताया कि उनके पारिवारिक झगड़े में अक्सर उनके रिश्तेदार उनके साथ बदतमीजी किया करते थे. कुछ दिन पहले रिश्तेदारों ने सारा मिट्टी का ढेर उनके घर के पास लगा दिया था. जिसे हटाने के लिए उन्होंने कई बार अपने रिश्तेदारों को कहा. लेकिन उनके रिश्तेदार नहीं माने. जिसके बाद मनोज ने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक को इसकी शिकायत की. जिसपर राजस्व उपनिरीक्षक ने मनोज और उनकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की.
राजस्व उपनिरीक्षक पर मारपीट का आरोप. वहीं, उप जिलाधिकारी योगेश सिंह ने कहा कि नायाब तहसीलदार को 3 दिन के अंदर इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.