पौड़ी: एक ओर जहां प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं को लोग भूलते जा रहे हैं, वहीं शुक्रवार को जिले के नकोट गांव पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ग्यास के मौके पर पारंपरिक ढोल को बजाया. पर्व मनाते हुए उनके साथ उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को दमाऊं देकर दोनों ने उत्तराखंड के पारंपरिक यंत्रों को बजा कर लोगों को संरक्षण का एक संदेश दिया.
मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले संबित पात्रा जो कि उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति से इतने रूबरू नहीं हैं. पहली बार उन्होंने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों को देखा. उन्होंने ढोल बजाकर इनके संरक्षण करने और उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों को आने वाले पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश दिया.