उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के सभी नेता सिर्फ बयानवीर, धरातल पर हैं ढेर: मदन कौशिक - भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों की दौर शुरू

आज श्रीनगर में भाजपा कोर कमेटी की बैठकें आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

bjp-election-management-committee-meetings-begin
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों की दौर शुरू

By

Published : Nov 25, 2021, 7:23 PM IST

श्रीनगर: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति, संसाधन, विशेष कार्य व घोषणा पत्र की बैठक में महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा की. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किये जा रहे घोषणा पत्र को लेकर तैयार की जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा गई.

प्रदेश प्रभारी ने श्रीनगर में भी पौड़ी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों की विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ग्रास रूट पर चल रहे कार्य और जनसम्पर्क अभियान सहित भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

प्रत्याशियों को परखने के लिए टीम भेजेगी BJP

श्रीनगर में हुई कोर कमेटी की बैठक में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता तक पहुंच बनाने की बात कही गई. वहीं पन्ना प्रमुखों को भी मुख्य जिम्मेदारियां दी गईं. चर्चा इस बात पर भी रही कि हर विधानसभा में चुनाव समितियों का गठन किया जाएगा. इन कमेटियों का हर बूथ कमेटियों के साथ सीधा संपर्क रहेगा. सभी लोग मिलजुल कर चुनाव सम्बंधी कार्यो को अपने स्तर से करेंगे. प्रचार से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की पकड़ पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें-CM धामी का बड़ा फैसला, सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. हर कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करेगा. हर विधानसभा में भाजपा की बड़े अंतरालों से जीत होगी. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस में सभी नेता बयानवीर हैं और धरातल पर ढेर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details