कोटद्वार:शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से गुजर रही दो बाइक अचानक फिसल गई. जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का कोटद्वार के हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. तीनों घायल जिला बिजलौर के नजीबाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
बाइक फिसलने से दो युवकों सहित एक लड़की घायल, हालत नाजुक - एनएच 534
जानकारी के अनुसार तीन दोस्त सनी, मनीष और सरिता निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर दो बाइक से कोटद्वार घूमने आए थे. रास्ते में जाफराबाद के पास बाइक फिसलने से तीनों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों द्वारा घायलों को नजदीकी बेस अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार तीन दोस्त सनी, मनीष और सरिता निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर दो बाइक से कोटद्वार घूमने आए थे. रास्ते में जाफराबाद के पास बाइक फिसलने से तीनों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों द्वारा घायलों को नजदीकी बेस अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
वहीं बेस चिकित्सालय के डॉक्टर के अनुसार एक रोड एक्सिडेंट में तीन लोग घायल हुए थे. जिसके बाद उनका यहां एक्सरे किया गया. उनकी हालत को देखते हुए और परिजनों के कहने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.