उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में शुरू हुआ बैकुंठ चतुर्दशी मेला, धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ, वर्चुअल शामिल हुए राज्यपाल - नगर निगम श्रीनगर

Baikunth Chaturdashi fair started in Srinagar श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित हो रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी 2023 का शुभारंभ हो गया है. कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह वर्चुअल जुड़े और लोगों को बैकुंठ चतुर्दशी की बधाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 7:05 PM IST

श्रीनगर में शुरू हुआ बैकुंठ चतुर्दशी मेला

श्रीनगर: कोविड खत्म होने के चार साल बाद आखिरकार आवास विकास मैदान में बैकुंठ चतुर्दशी मेला और और विकास प्रदर्शनी का आगाज हो गया है. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह को आना था, लेकिन किन्ही कारणों से वो नहीं आ सके. जिससे सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया. हालांकि राज्यपाल ने वर्चुअल लोगों को बैकुंठ चतुर्दशी की बधाई दी.

मंदिर समूहों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए 16 करोड़ स्वीकृत :कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मंदिरों का सर्किट है. जिसमें 21 मंदिर शामिल हैं, जो कि श्रीनगर की धार्मिक रूप में उन्नति और उसके महत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर के इन मंदिर समूहों के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए 16 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. आगामी वर्ष में 2 करोड़ रुपए की लागत से कमलेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार को स्थानांतरित किया जाएगा आवास विकास मैदान:धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नाम पर दर्ज श्रीनगर के आवास विकास मैदान को उत्तराखंड सरकार को स्थानांतरित करने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आवास विकास मैदान उत्तराखंड सरकार को स्थानांतरित होने के बाद इसे नगर निगम श्रीनगर को स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है, जब बैकुंठ चतुर्दशी मेला और विकास प्रदर्शनी का आयोजन नगर निगम श्रीनगर के तत्वाधान में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:25 नवंबर से श्रीनगर में शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

धन सिंह रावत ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा:कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2018 के बाद कोरोना काल के दौरान बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन संभव नहीं हो पाया, लेकिन अब इस मेले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर इसका आयोजन किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोगों की खुशहाली की कामना की.

ये भी पढ़ें:वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर कार्तिक स्वामी मंदिर में देव दीपावली का होगा आयोजन, जानिए मंदिर की महिमा

Last Updated : Nov 25, 2023, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details