श्रीनगर गढ़वालः ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का धूमधाम से आगाज हो गया है. मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की. इस दौरान विधायक रावत और पालिकाध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की परेड की सलामी ली. वहीं, इस बार खड़े दीये के लिए करीब 200 निसंतान दंपतियों ने पंजीकरण करवाया है.
बैकुंठ चतुर्दशी मेला रविवार को गोला पार्क में एसएसबी और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की परेड के साथ शुरू हो गया है. इस दौरान सूबे के उच्च शिक्षा एवं प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पालिकाध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण और कबूतर उड़ाकर किया. कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जन भर स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परेड और झांकियां निकाली. जिसके बाद मंत्री ने जीआईएनटीआई मैदान में विकास प्रदर्शनी का आगाज किया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र में निवेश करेगा चीन, दोनों देशों के बीच विस्तार से हुई चर्चा
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह के सामने नगर से जुड़ी कई समस्याएं रखीं. जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होनें कहा कि श्रीनगर को जल्द ही अतिक्रमण मुक्तकर गढ़वाल क्षेत्र के सबसे बड़े बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही मेले के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद देने का भी आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ेंःसैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, शहरों के बढ़ते प्रदूषण से चिंतित दिखे पर्यटक