श्रीनगरः लंबे इंतजार के बाद खुला तोताघाटी मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है. बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी और कौडियाला के बीच सड़क करीब 10 से 15 मीटर धंस गई है. जिससे हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है. जिसके बाद सभी वाहनों के लिए रूट ऋषिकेश-टिहरी-मलेथा-श्रीनगर से डायवर्ट कर दिया गया है.
दरअसल, ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जबकि, तोताघाटी पर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए गले की फांस बना हुआ है. क्योंकि, सड़क कटिंग के चलते हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है. जबकि, चट्टान की कटिंग करना भी किसी चुनौती से भी कम नहीं है.