उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोड धंसने से बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद, रूट डायवर्ट - badrinath highway closed in totaghati

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और कौडियाला के बीच सड़क धंसने के कारण बाधित हो गया है. जिसके बाद सभी वाहनों के लिए रूट ऋषिकेश-टिहरी-मलेथा-श्रीनगर से डायवर्ट कर दिया गया है.

totaghati road closed
तोताघाटी में सड़क बंद

By

Published : Oct 31, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 11:58 AM IST

श्रीनगरः लंबे इंतजार के बाद खुला तोताघाटी मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है. बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी और कौडियाला के बीच सड़क करीब 10 से 15 मीटर धंस गई है. जिससे हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है. जिसके बाद सभी वाहनों के लिए रूट ऋषिकेश-टिहरी-मलेथा-श्रीनगर से डायवर्ट कर दिया गया है.

बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद.

दरअसल, ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जबकि, तोताघाटी पर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए गले की फांस बना हुआ है. क्योंकि, सड़क कटिंग के चलते हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है. जबकि, चट्टान की कटिंग करना भी किसी चुनौती से भी कम नहीं है.

तोताघाटी में धंसी सड़क.

ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र ने दोहराई जीरो टॉलरेंस की बात, कहा- ब्लैकमेलर किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त

तोताघाटी सड़क कटिंग के चलते पहले 6 महीने से बंद पड़ा हुआ था. वहीं, कुछ दिन पहले इस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला गया, लेकिन, इस बार तोताघाटी और कौडियाला के बीच देर रात मार्ग 10 से 15 मीटर धंस गया है. जिससे तोताघाटी एक बार फिर से बंद हो गया है. वहीं, एनएच लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि मार्ग 10 से 15 मीटर धंसा है. मौके पर टीमों को भेजा जा रहा है और जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 31, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details