कोटद्वार:गर्मी के बढ़ते पारे के साथ-साथ पौड़ी जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं भी चरमरा गई हैं. कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में डेढ़ महीने से एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है, जिसके चलते मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. सीएमएस आरएस चौहान ने बताया कि एंटी रेबीज इंजेक्शन बाजार में भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने इसके लिए डीजी हेल्थ को सूचित कर दिया है.
नगर में बंदर और कुत्तों का आतंक फैला हुआ है और अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है. आलम ये है कि मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. शहर के मेडिकल स्टोर्स में भी एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावों पोल खुल गई है.