उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मालन नदी में वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार, 35 गांवों के लोगों को मिली राहत - Kotdwar Malan River Alternate Bridge

Kotdwar Malan River Bridge कोटद्वार में मालन नदी पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, वहीं पैच वर्क को भी जोरशोर से किया जा रहा है. वैकल्पिक मार्ग बनने से करीब 35 गांवों के लोगों को सुविधा मिली है. जिससे लोग इस मार्ग से रोजाना आवाजाही कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 12:26 PM IST

मालन नदी में वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार

कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार में भारी बारिश से मालन नदी पर बना पुल 13 जुलाई को नदी की तेज बहाव में बह गया था. जिसके बाद से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालन पुल के बहने से 35 गांवों का कोटद्वार शहर से संपर्क टूट गया था. जिसके बाद मालन नदी पर बने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से ह्यूमन पाइप की मदद से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि मार्ग में पैच वर्क का कार्य गतिमान हैं. वैकल्पिक मार्ग का कार्य निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा किया जा रहा है.

मालन नदी में में 21 ह्यूमन पाइप डाल कर वैकल्पिक मार्ग तैयार हो गया है, जबकि पैच वर्क मार्ग जारी है. कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में जशोधरपुर, सिडकुल, सिगड्डी सिडकुल में यातायात को सुगम बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है. मालन नदी पर 300 मीटर पैच पर ह्यूमन पाइप की मदद से वैकल्पिक मार्ग को तैयार किया गया है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने वैकल्पिक मार्ग को युद्धस्तर पर बनाने के निर्देश दिए थे.

मार्ग तैयार होने से 35 गांवों के लोगों को मिली राहत
पढ़ें- पौड़ी जिले में एक दर्जन पुलों को है मरम्मत की जरूरत, PWD ने शासन को भेजा 21.62 करोड़ का एस्टिमेट

साथ ही वो खुद मार्ग निर्माण की मॉनिटरिंग और निरीक्षण कर रही हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने वैकल्पिक मार्ग को 21 दिनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा था. मालन नदी पर बने ह्यूमन पाइप की मदद से वैकल्पिक मार्ग तैयार होने से कोटद्वार भाबर के 35 गांवों को सुविधा मिल गई है. वहीं मालन नदी में बने पुल पर 30 टन से अधिक भार वाले वाहनों को यातायात के लिए वर्जित किया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग निर्माण दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि भारी बारिश से ह्यूमन कॉजवे पर यातायात बाधित हो सकता है. बाढ़ जैसे हालात होने पर कॉजवे प्रभावित होने पर आरबीएम की मदद से मार्ग सुचारू किया जा सकता है. वहीं मालन नदी पर पुल नवीन तकनीक से निर्मित किया जाएगा.

श्रीनगर में ल्वाली मार्ग पर पुल जर्जर: पौड़ी ल्वाली-कालेश्वर मोटर मार्ग पर ल्वाली बाजार के समीप पुल जर्जर हालत में है. ग्रामीणों ने पुल को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों को बताने के बाद भी पुल की मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जर्जर पुल की रिपोर्ट तैयार करने के लिए एसडीएम और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद पुल की मरम्मत का काम किया जाएगा.

Last Updated : Aug 6, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details