श्रीनगर:अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने राई गांव में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रमोद मंद्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकांत समेत उपस्थित लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान का पौड़ी आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया.
बैठक में विकास चौहान ने कहा कि पहाड़ में अनुसूचित जाति समाज के लोगों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सुविधाओं से महरूम पात्र अनुसूचित जाति समाज के लोगों के लिए पहाड़ी क्षेत्र में भी उनकी लड़ाई को प्रमुखता से लड़ने को लेकर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है.