उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 साल बाद श्रीनगर के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, एक बड़ी योजना का उद्घाटन करेंगे सीएम

इस शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत श्रीनगर के लोगों को 12 साल बाद गंदे पानी की समस्या से निजात मिलने वाली है. इसका सीधा फायदा दो लाख की आबादी वाले क्षेत्र को मिलेगा.

Srinagar
शुद्ध पेयजल योजना

By

Published : Feb 25, 2020, 7:15 PM IST

श्रीनगर:क्षेत्र में 12 सालों से चली आ रही गंदे पानी की समस्या अब दूर होने वाली है. उच्च शिक्षा मंत्री श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत के हाथों आज पेयजल योजना की टेस्टिंग सफल रही. जिसके चलते पानी सुचारू रूप से जलसंस्थान के पाइपों तक पहुंच गया है. होली के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे.

शुद्ध पेयजल योजना

दरअसल, श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के कारण स्वीत से लेकर श्रीनगर तक अलकनंदा नदी नाले के रुप में बह रही थी, जिसके कारण जलसंस्थान के पाइप लाइन तक साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा था, जो पानी पहुंच भी रहा था वो पूरी तरह से दूषित था. जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे थे. मजबूरन लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए आंदोलन तक करना पड़ा.

स्थानीय लोगों के आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने श्रीनगर और पौड़ी जनपद से अलग एक पेयजल योजना बनाई. जिसका पानी सीधे श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की डीएसबी से आएगा. वहीं, इस परियोजना में 13 करोड़ की धन राशि व्यय हुई है. आज टेस्टिंग में पानी पेयजल योजना तक सफलता पूर्वक पहुंचा. इस योजना का उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होली के बाद करेंगे. इस योजना से दो लाख की आबादी वाले क्षेत्र को अब शुद्ध पानी मिल सकेगा.

यह भी पढ़े:हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार ने जनता को लूटने का किया काम

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि होली के बाद योजना को शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस योजना का उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details