कोटद्वारः कोरोना काल में भी अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं खनन माफिया बेखौफ होकर नदी का सीना चीर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई भी महज खानापूर्ति साबित हो रही है. इसी कड़ी में देर रात उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मालन नदी से अवैध खनन कर रहे छह ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है. साथ ही कौड़िया चैक पोस्ट पर आरबीएम से भरे ओवरलोड छह डंपरों के खिलाफ भी सीज की कार्रवाई की है. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि कोटद्वार तहसील क्षेत्र के सुखरौ, खोह, सिगडड़ी स्रोत नदी में रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनेलाइज का काम चल रहा है, लेकिन मालन नदी में बीते लंबे समय से अवैध खनन जारी है. लगातार शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मालन नदी में देर रात छापेमारी की. इस दौरान मौके से 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया तो वहीं, रिवर ट्रेनिंग नीति में आरबीएम का ढुलान कर रहे 6 डंपरों को भी सीज किया.