उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण का आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश - नाबालिग

पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीते दिनों परिजनों ने राजस्व पुलिस में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 9:12 AM IST

श्रीनगर: नाबालिग युवती का अपहरण मामले में कीर्तिनगर पुलिस को सफलता मिली है. मामले में नाबालिक युवती और अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने चंडीगढ़ में पकड़ लिया है. मामले में युवती के परिजनों ने राजस्व पुलिस में नाबालिग के अपहरण का मामला पंजीकृत करवाया था. नाबालिग को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

परिजनों ने राजस्व पुलिस में दी थी तहरीर:मई माह में नाबालिग को भगाने वाले युवक को कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाते हुए पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बीते दिनों युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. पीड़ित की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने टिहरी निवासी आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच तेज कर दी थी.
पढ़ें-9 महीने से फरार नाबालिग के दुष्कर्म का आरोपी शादाब मुंबई से गिरफ्तार, घोषित था 25 हजार का इनाम

पुलिस ने चंडीगढ़ से किया अरेस्ट:कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ढूंढ निकाली. टीम ने आरोपी को चंडीगढ़ में पकड़ लिया और नाबालिग भी उसी के साथ थी. जिसके बाद दोनों को पुलिस टीम कीर्तिनगर ले आई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा और पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details