उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन यात्रा में तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा सलाखों के पीछे

कोटद्वार में हो रहे गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान एक युवक को तमंंचा लहराते पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी

By

Published : Sep 13, 2019, 5:52 PM IST

कोटद्वार:शहर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक युवक को तमंचा लहराना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही तमंजे को जब्त कर लिया है.

दरअसल, गणेश विसर्जन की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखा गया था. जिसमें यात्रा के दौरान लगी पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी और पुलिस ने युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने युवक को कोटद्वार कोतवाली में लाकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी

यह भी पढ़ें:नए मोटर व्हीकल एक्ट का खौफ, दून RTO में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगीं कतारें

वहीं, युवक द्वारा लहराए जा रहे तमंचे को पुलिस ने सीज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप रावत निवासी पदमपुर के पास 315 बोर का तमंचा लोडेड था.

मामले में क्षेत्राधिकारी जोध राम जोशी का कहना है कि गुरुवार देर शाम गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने एक युवक को तमंचा लहराते हुए पकड़ा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details