कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल पहुंचे एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं, जिसके बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया.
कोटद्वार बेस चिकित्सालय में दो मरीज पहुंचे, जिनमें चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस होने का संदेह जताया है. बेस चिकित्सालय के प्रमुख डॉ. बीसी काला ने बताया कि रेफर किए गए व्यक्ति में ब्लैक फंगस के तमाम लक्षण नजर आए हैं, जिस कारण उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया है.