उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंजरे में कैद हुआ कांडा गांव का आदमखोर गुलदार - देवप्रयाग गुलदार समाचार

देवप्रयाग के कांडा गांव में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद कर लिया गया है. ये गुलदार अब तक 3 लोगों पर हमला कर चुका था. गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

guldar in cage
पकड़ में आया आदमखोर गुलदार

By

Published : Aug 13, 2020, 11:33 AM IST

देवप्रयाग: जिले की भरपूर पट्टी में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. वन विभाग ने इस आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरे लगाए थे. फिर किसी इंसान पर हमले की फिराक में घूम रहा गुलदार पिंजरे में बंद हो गया. इस गुलदार की उम्र 2 से ढाई साल बताई जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ कीर्तिनगर ब्लॉक में महिला को मारने वाले गुलदार को भी मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए पिछले तीन दिन से शूटर जॉय हुकिल और उनकी टीम क्षेत्र में मोर्चा बन्दी किये हुए है. इस इलाके में चार गुलदार होने की आशंका है. इस कारण आदमखोर गुलदार की ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है.

ये भी पढ़ें: 17वें करमापा के सिक्किम दौरे को लेकर सीएम तमांग ने पीएम को लिखा पत्र

आज पकड़ा गया गुलदार माणिक नाथ रेंज में मिला है. रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि गुलदार की उम्र 2 से ढाई साल है. ये गुलदार 3 लोगों पर हमला कर चुका था. गुलदार के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details