देवप्रयाग: जिले की भरपूर पट्टी में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. वन विभाग ने इस आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरे लगाए थे. फिर किसी इंसान पर हमले की फिराक में घूम रहा गुलदार पिंजरे में बंद हो गया. इस गुलदार की उम्र 2 से ढाई साल बताई जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ कीर्तिनगर ब्लॉक में महिला को मारने वाले गुलदार को भी मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके लिए पिछले तीन दिन से शूटर जॉय हुकिल और उनकी टीम क्षेत्र में मोर्चा बन्दी किये हुए है. इस इलाके में चार गुलदार होने की आशंका है. इस कारण आदमखोर गुलदार की ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है.