उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः सिरफिरे शख्स ने दो भाइयों पर किया रॉड से हमला, एक की हालत गंभीर - शख्स ने दो भाइयों पर लोहे की रॉड से हमला किया

पौड़ी के पैठाणी में एक युवक ने दो भाइयों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घटना में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे भाई को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

attackattack on young man
युवक पर हमला

By

Published : Apr 29, 2022, 9:05 PM IST

पौड़ीः पैठाणी थानाक्षेत्र के चाकीसैंण से अपने गांव लौट रहे दो भाइयों पर क्षेत्र के एक युवक ने लोहे की रॉड से हमला (iron rod attack) कर दिया. हमले में स्कूटी चला रहा बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि छोटे भाई को मामूली चोटें आई है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई दुकान बंद कर स्कूटी से अपने गांव बंगाली चाकीसैंण (Bengali Chakisain) लौट रहे थे.

थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि चाकीसैंण में क्षेत्र के बंगाली गांव निवासी नरेंद्र सिंह (36 वर्षीय) होटल संचालक है. साथ ही उनका भाई सुरेंद्र सिंह (27 वर्षीय) दुकान चलाता है. शाम को नरेंद्र सिंह अपने छोटे भाई सुरेंद्र सिंह के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था. स्कूटी नरेंद्र चला रहा था. नौगांव क्रशर प्लांट के समीप चलती स्कूटी पर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से नरेंद्र के सिर पर वार कर दिया.

ये भी पढ़ेंःन कोर्ट का आदेश.. न कोई नोटिस, दबंगों ने फौजी के घर पर चलाया बुलडोजर

हमले में नरंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, छोटे भाई सुरेंद्र सिंह के बीच-बचाव व शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गया. इस हमले में नरेंद्र के सिर व हाथों में गंभीर चोटें आई है. घायल नरेंद्र को श्रीनगर रेफर किया गया है. वहीं, सुरेंद्र सिंह ने थाना पैठाणी में हमलावर दिनेश सिंह, निवासी थलीसैंण स्थित कैन्यूर गांव के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details