उत्तरकाशी/श्रीनगर/पिथौरागढ़: कोरोना को लेकर समाज के हर वर्ग में जहां भय व्याप्त है तो वहीं, बुजुर्ग अपनी सकारात्मक सोच और अनुशासित दिनचर्या से समाज को संदेश दे रहे हैं. श्रीनगर में कोविड-19 से संक्रमित 93 साल की बुजुर्ग महिला सुरजी देवी ने कोरोना को नए साल पर मात दी है. सुरजी देवी बीते 28 दिनों से कोरोना से लड़ रहीं थी.
कडोलिया मार्ग निवासी सुरजी देवी ने बीती तीन दिसंबर को अपना रैपिड टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. इस दौरान कई बार उनकी तबीयत इतनी खराब हुई जिसके उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. लेकिन सुरजी देवी ने हिम्मत नहीं हारी और एक जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद सुरजी देवी अपने बेटे प्रोफेसर बीएस बिष्ट के साथ घर गई. बिष्ट गढ़वाल विवि में प्रोफेसर हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 361 नए केस, 6 मरीजों की मौत
नए साल के स्वागत में मरीजों ने काटा केक
कोरोना महामारी के साथ बीते निराशावादी साल 2020 को अलविदा और नई रोशनी की उम्मीदों के साथ लोगों ने एक जनवरी को 2021 का स्वागत किया. दुनियाभर में सभी लोगों ने अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाया. उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ केक काटकर नए साल का आगाज किया और उनके स्वस्थ होने की कामना की. सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी खुद मरीजों के लिए केक लेकर आए थे.