उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

93 साल की सुरजी देवी ने दी कोरोना का मात, नए साल पर हुई डिस्चार्ज - पिथौरागढ़ कोरोना न्यूज

93 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुरजी देवी ने अपनी सकारात्मक सोच व हिम्मत के बल पर कोरोना को मात दी है.

सुरजी देवी
सुरजी देवी

By

Published : Jan 1, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 9:24 PM IST

उत्तरकाशी/श्रीनगर/पिथौरागढ़: कोरोना को लेकर समाज के हर वर्ग में जहां भय व्याप्त है तो वहीं, बुजुर्ग अपनी सकारात्मक सोच और अनुशासित दिनचर्या से समाज को संदेश दे रहे हैं. श्रीनगर में कोविड-19 से संक्रमित 93 साल की बुजुर्ग महिला सुरजी देवी ने कोरोना को नए साल पर मात दी है. सुरजी देवी बीते 28 दिनों से कोरोना से लड़ रहीं थी.

कडोलिया मार्ग निवासी सुरजी देवी ने बीती तीन दिसंबर को अपना रैपिड टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. इस दौरान कई बार उनकी तबीयत इतनी खराब हुई जिसके उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. लेकिन सुरजी देवी ने हिम्मत नहीं हारी और एक जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद सुरजी देवी अपने बेटे प्रोफेसर बीएस बिष्ट के साथ घर गई. बिष्ट गढ़वाल विवि में प्रोफेसर हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: शुक्रवार को मिले 361 नए केस, 6 मरीजों की मौत

नए साल के स्वागत में मरीजों ने काटा केक

कोरोना महामारी के साथ बीते निराशावादी साल 2020 को अलविदा और नई रोशनी की उम्मीदों के साथ लोगों ने एक जनवरी को 2021 का स्वागत किया. दुनियाभर में सभी लोगों ने अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाया. उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ केक काटकर नए साल का आगाज किया और उनके स्वस्थ होने की कामना की. सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी खुद मरीजों के लिए केक लेकर आए थे.

हॉस्पिटल में नए साल का स्वागत

सामान्य मरीजों ने दून मेडिकल कॉलेज बनाई दूरी

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नई ओपीडी भवन में ओपीड़ी खुलने के बाद भी मरीज़ों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है. जिसे लेकर अब डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है. डॉक्टरों का मानना है कि दून अस्पताल में कोरोना का इलाज हो रहा है. लोगों को गलतफहमी है कि ओडीपी और कोरोना मरीजों की इलाज एक ही बिल्डिंग में हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि ओडीपी में आने वाले मरीजों की कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना मरीजों का इलाज दूसरी बिल्डिंग में हो रहा है.

पढ़ें-कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

पिथौरागढ़ में कई कन्टेंमेंट जोन बनाए गए

शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ इलाके को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है. कन्टेंमेंट जोन में साल के पहले दिन शुक्रवार से लेकर सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि इन इलाकों में शुक्रवार को किसी भी तरह के लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया. व्यापारियों ने कहना है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बता दें कि प्रशासन ने शहर के सिल्थाम, गांधी चौक और नई बाजार को कन्टेंमेंट एरिया बनाया था. वहीं, गंगोलीहाट को भी कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था.

Last Updated : Jan 1, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details