उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना के 9 मरीजों की मौत, मिले 33 नए संक्रमित - patients died in base hospital

पौड़ी जिले में स्थित बेस अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते आज नौ लोगों की मौत हो गई है. वही बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल में 117 लोगों का इलाज चल रहा है.

srinagar base hospital
श्रीनगर बेस अस्पताल

By

Published : May 4, 2021, 5:56 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जिले में स्थित बेस अस्पताल में आज नौ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. वहीं, खिर्सू ब्लॉक में 33 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 371 लोग घरों में होम आइसोलेशन में हैं.

श्रीनगर में लगातार कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते आज बेस अस्पताल में नौ लोगों की मौत हो गई है. बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल में 117 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 36 लोगों को आईसीयू में रखा गया है.

जिसमें से 20 लोगों में कोरोना के लक्षण है. इसके साथ साथ कुछ लोगों में ऑक्सीजन की कमी भी देखी गई. जिन्हें डॉक्टर की सलाह पर 72 लोगों को ऑक्सीजन वॉर्ड में भर्ती किया गया है. बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि इलाज के दौरान नौ लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि 117 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

एंबुलेंस के जरिए पुलिस करेगी लोगों की मदद

श्रीनगर पुलिस ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों के मदद का बीड़ा उठाया है. ऐसे में बस एक फोन कॉल पर एंबुलेंस लोगों के घर पहुंचेगी. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा 112 या 9411112974 नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर फोन कर आप मदद ले सकते है. कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि एंबुलेंस सेवा 24x7 लोगों की सेवा के तैयार रहेगी. कभी भी कोई व्यक्ति दिए गए नंबरों पर फोन कर मदद ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details