उत्तराखंड

uttarakhand

अवैध खनन में लिप्त 5 ट्रकों से 1 लाख 70 हजार का जुर्माना वसूला

By

Published : Nov 26, 2020, 10:02 AM IST

देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन भंडारण कर ले जा रहे 5 ट्रकों को सीज कर दिया गया है. विभाग द्वारा वाहन स्वामियों पर 1 लाख 70 हजार का दंड लगाया गया है.

Illegal mining
Illegal mining

श्रीनगर:देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व विभाग ने क्षमता से अधिक उपखनिज ले जा रहे 5 ट्रकों को सीज किया है. विभाग द्वारा वाहन स्वामियों पर 1 लाख 70 हजार का दंड लगाया गया है. यह पूरी कार्रवाई उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर के दिशा-निर्देश पर की गई है.

अवैध खनन भंडारण कर ले जा रहे ट्रकों पर राजस्व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 ट्रकों को सीज कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक चंद्रवदनी, ललोड़ी खाल सहित उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर आकाश वर्मा भी मौजूद रहे. क्षमता से अधिक उपखनिज ले जा रहे इन ट्रकों के स्वामियों से दंड के तौर पर 1 लाख 70 हजार रुपये की धन राशि वसूली जाएगी.

पढ़ें:राजधानी के इन 36 स्थानों पर नगर निगम करेगा अलाव की व्यवस्था

उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने बताया कि 5 ट्रकों को सीज कर 1 लाख 70 हजार का दंड लगाया है. यह कार्रवाई चेकिंग अभियान के दौरान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details