श्रीनगर: थलीसैंण विकासखंड के पट्टी चौथान में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के बूंगीधार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था. इसके बाद उन्हें दूसरे हॉस्पिटल भेजा गया. बूंगीधार अस्पताल श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां के विधायक धन सिंह रावत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री है.
जानकारी के मुताबिक जगतपुरी से बूंगीधार जा रही कार थान गांव के पास गडोली गदेरे में सौ मीटर नीचे खाई में लुढ़कते चली गयी. ग्रामीण को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला.