श्रीनगर: नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है. कारोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. शहर से सटी डैम कॉलोनी में आठ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बांसवाड़ा, एसएसबी कॉलोनी, गोला बाजार और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.
श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत 23 नए कोरोना संक्रमित मिले - श्रीनगर कोरोना न्यूज
श्रीनगर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बेस अस्पताल में कोरोना के 68 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड में 778 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से शहर में भय का माहौल बना हुआ है. एजेंसी मोहल्ला, कोतवाली और उफल्डा में दो-दो कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार बेस चिकित्सालय से सोमवार को 12 लोग डिस्चार्ज किये गये हैं. 68 कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. साथ ही चार संदिग्ध को आइसोलेट किया गया है.